वृद्ध सेवा : 

वृद्ध सेवा हेतु एक वृद्धाश्रम (शुभ-शांति निवास ) की स्थापना वर्ष 2006 मे की गई थी | शुभ-शांति निवास एक भव्य 2 मंजिला भवन है ,जिसमे 35 कमरे है और लिफ्ट भी लगी हुई है | सभी कमरे पूर्ण सुविधायुक्त है | डायनिंग हाल , मनोरंजन कक्ष, लायब्रेरी एव भ्रमण के लिए बड़े -बड़े लॉन भी यहाँ पर स्थित है | निश्चिन्त जीवन , पौष्टिक व संतुलित आहार , प्राकृतिक सुरम्य वातावरण, वृक्षो व लताओ के झुरमुट में चारो ओर छायी हुई हरियाली , इस वृद्धआश्रम की विशेषता है | सभी कमरो में समाज के वृद्ध प्रबुद्वजन (आई ए एस , डॉक्टर्स ,प्रोफेसर आदि ) कई वर्षो से निवास कर रहे है | जिन्हे अटेच्ड बाथ , पेंट्री ,इंटरकॉम , गीजर , फर्नीचर आदि सभी सुविधायें प्रदान की जा रही है |