मानव सेवा संघ हेतु दान :

हमारी संस्था आयकर कानून की धारा 80जी के अंतर्गत रजिस्टर्ड है और सभी दानदाताओ को दानराशि पर 50% छूट प्राप्त हो जाती है। बडे-बडे कारपोरेट हाउस व व्यक्तिगत दानदाता हमारी संस्था से जुडे हुवे है और नियमित रूप से हमारे सामाजिक कार्यो हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करते रहते है कुछ विशिष्ट नाम निम्न है-

 

वेदान्ता रिर्सोसेज –  (मुम्बई)

सायोन एक्सपोर्टस प्रा. लि. –  (जयपुर)

वैभव जैम्स –  (जयपुर)

रामनारायणका सेवा केन्द्र –  (मुम्बई)

क्ले क्राफट –  (जयपुर)

उत्तम भारत इलेक्ट्रिकल्स  –  (जयपुर)

भगवती होटल्स एडं रिसॉर्ट्स –  (जयपुर)

 

एवं कई अन्य संस्था भी हमारे कार्यो में सहभागी है। आश्रम की उपरोक्त सभी जनोपयोगी सेवा प्रवृतियों का संचालन जन समाज की उदारता से ही सम्भव हो पा रहा है। पर कार्यो को देखते हुवे अभाव बना ही रहता है औइ कई अवसरो पर तो रूकावट ही हो जाती है। सेवा प्रकल्पो के विस्तार कि तो सोचना भी एक तरह की ना समझी जैसी ही लगती है। इसके अतिरिक्त कई एक कार्य तो सरकारी निमयान्तर्गत कराने अत्यावष्यक है यथा-

अग्निषमन यंत्रो की स्थापना, साथ ही गौषाला का विस्तार, चारे की व्यवस्था, नर्सिंग केयर सेन्टर का विस्तार, वृद्वाश्रम में और नये कमरो का निर्माण आदि भी बहुत आवष्यक है, और जनता की ओर से उनकी मांग भी है।